साल 2026 छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए राहत भरा रहने वाला है. राज्य सरकार ने नए साल का हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है. सरकारी आदेश के मुताबिक, 2026 में कुल 107 छुट्टियां घोषित की गई हैं. शनिवार-रविवार को मिलाकर पूरे साल में 211 दिन अवकाश रहेगा. कर्मचारियों को सिर्फ 5 महीने ही नियमित दफ्तर आना होगा.
रायपुर- साल 2026 में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले रहने वाली है, क्योंकि साल 2026 में 12 महीने में से 7 महाने छुट्टी रहेगी और सिर्फ 5 महीने काम करना पड़ेगा. नया साल 2026 सरकारी कर्मचारियों और टीचरों के लिए ढेर सारी छुट्टियां लेकर आया है, शासकीय कर्मचारियों को काम कम और आराम अधीक मिलेंगे.
शासकीय नौकरी के लिए आम लोगों का जुनून की कई वजह हैं, सुविधाएं, नौकरी की गैरांटी के साथ साथ मन चाहे अवकाश. यही वजह है कि शासकीय कर्मचारी बनना हर किसी का सपना होता है. छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल 2026 के लिए पब्लिक और ऑप्शनल छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसे अब गजट में पब्लिश कर दिया गया है.
देखें कब-कब है छुट्टी :-
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महा सचिव विजय डागा ने बताया कि सरकारी ऑर्डर के मुताबिक, साल 2026 के लिए कुल 107 छुट्टियां घोषित की गई हैं. 365 दिनों में 211 अवकाश रहेगा. सिर्फ 5 माह दफ्तर आना होगा. 18 पब्लिक हॉलिडे, 28 जनरल हॉलिडे (शनिवार और रविवार को छोड़कर), 61 ऑप्शनल हॉलिडे शामिल हैं. 52 शनिवार और 52 रविवार को मिला लें तो पुरी छुट्टी 211 दिन की होगी. हालांकि, इस बार रविवार को कुछ बड़े त्योहार पड़ने की वजह से कर्मचारियों को एक्स्ट्रा छुट्टी का फायदा नहीं मिल पाएगा.
.jpg)