Aaj Ka Bharat Live 25

नगरी मेला - मड़ई आयोजन को लेकर नगर व्यवस्था समिति नगरी की तैयारियां प्रारम्भ


नगरी - नगरी मेला, मड़ई का आयोजन नगर व्यवस्था समिति, नगरी द्वारा आगामी 24 जनवरी 2026, दिन शनिवार को  किया जा रहा है। जिसको लेकर नगर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नंदकुमार यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा वार्ड नंबर 15 के पार्षद हरीश साहू, उपाध्यक्ष हेमू सेन, राजशेखर नायर, मीडिया प्रभारी दीपेश निषाद लोक निर्माण विभाग सभापति अश्वनी निषाद विकास सोनी सहित समिति के सभी पदाधिकारियों व वरिष्ठ जनों ने मेला स्थल का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान मेला स्थल की साफ-सफाई, माता शीतला मंदिर के रंग-रोगन तथा आयोजन स्थल पर आने वाले लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। समिति द्वारा संबंधित कर्मचारियों व व्यवस्थाओं से जुड़े लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।


इस अवसर पर नगर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नंदकुमार यादव ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में नगरी मेला (मड़ई) में पहुंचकर इस पारंपरिक आयोजन को सफल बनाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post