Aaj Ka Bharat Live 25

पीएम मोदी ने आदिवासी महिला को सौंपी आवास की चाबी


रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती कार्यक्रम एवं छत्तीसगढ़ के नव निर्मित विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आए भारत के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों, पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान) योजना अंतर्गत धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कौहाबाहरा के आश्रित ग्राम पिपरहीभर्री से आदिवासी महिला श्रीमती सोनिया बाई कमार को माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने हाथों से जनमन आवास की चाबी सौंपी और उनका सम्मान किया.

सूत्रों के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ से 05 नामों का चयन किया गया था जिसमें से धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कौहाबाहरा के आश्रित ग्राम पिपरहीभर्री से आदिवासी महिला श्रीमती सोनिया बाई कमार का नाम भी शामिल था, शासन - प्रशासन की मेहनत रंग ला रही है और जिस उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई थी वह धरातल में फलीभूत हो रही है, जिससे कि विशेष रूप से कमजोर जनजातिय समूहों (PVTGs) के सामाजिक-अर्थिक उत्थान के लिए उन्हें आवास, पेयजल, शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली और आजीविका के बुनियादी उपलब्ध करायी जाती है.

इस मिशन का लक्ष्य 18 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 75 विशेष रूप से कमजोर जनजातिय समुदायों की बस्तियों को पूरी तरह से संतृप्त करना है.

इस उपलब्धि पर जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों - कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post