Aaj Ka Bharat Live 25

नगरी के बूढ़ाराव पूजा स्थल के प्रांगण में एक युवक की पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मची


 धमतरी (नगरी) - नगरी से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां बूढ़ाराव पूजा स्थल के प्रांगण में एक युवक की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब कुछ श्रद्धालु बूढ़ाराव मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में आते ही उनकी नजर पेड़ से लटकते हुए शव पर पड़ी। इस भयावह दृश्य को देखते ही उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। मृतक की पहचान नानू साहू (उम्र लगभग 28-30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो प्रेमसुख साहू का पुत्र, बूढ़ाराव पारा वार्ड 08 नगर पंचायत नगरी, का निवासी बताया जा रहा है। वह बस ड्राइवरी (कंडक्टर) का काम करता था।


​घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचित किए जाने के बाद, नगरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची । पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post