Aaj Ka Bharat Live 25

"पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के सुरक्षा तैयारी को लेकर धमतरी पुलिस हाई अलर्ट"

◆ " पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के सुरक्षा तैयारी को लेकर धमतरी पुलिस हाई अलर्ट ". 

◆" विभिन्न वीवीआईपी के आगमन के मद्देनज़र एसपी धमतरी ने ली विस्तृत सुरक्षा समीक्षा बैठक "

" हेलीपैड,कार्यक्रम स्थल, भीड़ प्रबंधन, यातायात, रूट, पार्किंग, चेकिंग इत्यादि को लेकर दिये निर्देश". 

धमतरी - दिनांक 19-11-2025 को होने वाले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के अंतर्गत किसानों को सम्मान राशि हस्तांतरण कार्यक्रम में कई उच्च स्तरीय विशिष्ट अतिथियों के धमतरी आगमन को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा तैयारियों को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।

कार्यक्रम में आगमन करने वाले प्रमुख अतिथिगण - 

माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण, भारत सरकार

माननीय श्री विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन आधा दर्जन से अधिक व्हीव्हीआईपी.

● इन सभी वीवीआईपी गणमान्यों की सुरक्षा, यातायात एवं आयोजन स्थल की समग्र व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार ने आज विस्तृत सुरक्षा समीक्षा बैठक ली।

एसपी धमतरी द्वारा निम्नलिखित के संबंध में दिए गए निर्देश :-

● हेलीपैड सुरक्षा

● कारकेड व्यवस्था

● कार्यक्रम स्थल सुरक्षा

● यातायात व्यवस्था

● रूट डायवर्जन

● पार्किंग व्यवस्था,

● व्हीआईपी. सुरक्षा

● भीड़ प्रबंधन

● बल एवं संसाधन प्रबंधन

◆ " थाना-स्तरीय गश्त एवं चेकिंग के सख्त निर्देश " 

एसपी धमतरी ने निर्देशित किया कि - 

“कार्यक्रम की सुरक्षा के मद्देनज़र सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, लॉज , किराये के कमरे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जाए। गुंडा-बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

● इसके साथ ही थाना प्रभारियों को यह भी बताया गया कि - 

● निगरानी सूची के बदमाशों की सत्यापन कार्यवाही की जाए।

● देर रात संचालित होटलों/लॉज की जांच कर संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।

● फील्ड में सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।

◆ " तैनात पुलिस स्टाफ हेतु निर्देश "

● सभी अधिकारी/कर्मचारी समय पर अपने प्वाइंट पर मौजूद रहें।

● वायरलेस संचार निर्बाध रूप से संचालित रहे।

● किसी भी आपात सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करें।

धमतरी पुलिस द्वारा कार्यक्रम को सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। संपूर्ण जिले में सुरक्षा एवं निगरानी को और अधिक सुदृढ़ करते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है।

सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत रूट चार्ट जारी किया गया है तथा आने-जाने वाले वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों की स्पष्ट जानकारी प्रदान की गई है, जिससे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

उक्त समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी :

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा, श्री शैलेंद्र कुमार पाण्डेय, सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी, एसडीओपी कुरूद श्रीमती रागिनी मिश्रा,डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, एसडीपीओ नगरी श्री विपिन रंगारी,सहित सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी एवं संबंधित प्रभारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post