Aaj Ka Bharat Live 25

शासन आपके द्वार मोबाइल वेन पहुंच रहा नगरी ब्लॉक के गाँव-गाँव में

नगरी -  11 नवंबर 2025 को गाँव गाँव में सुशासन की सवारी पहुंचा नगरी ब्लॉक के डोंगरडुला ग्राम पंचायत जहां शिविर में प्रमुख रूप से अनुविभागीय अधिकारी रा. नगरी, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत नगरी, विभिन्न प्रकार के विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे आसपास के 7-8 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि सरपंच, जनपद सदस्य भी शामिल हुए, ग्रामीणों ने आवेदन कर अपनी विभिन्न प्रकार के समस्याओं का तत्काल समाधान पाया और इस योजना के महत्व को समझा. 
गाँव-गाँव में सुशासन के सवारी शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को 39 प्रकार के डिजिटल कार्यों का लाभ अपने गाँव में ही दिया जा रहा है, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशनकार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड जैसे विभिन्न प्रकार के ऑनलाईन कार्य के लिए ग्रामीण आवेदन कर योजना का लाभ उठा रहे हैं. 
सी.ई.ओ. जनपद पंचायत नगरी श्री रोहित बोर्झा ने बताया कि धमतरी जिले के वनांचल नगरी विकासखंड में कई ऐसे गांव है जहां पर शासन की योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता है. ऐसे लोग दर दर भटकने को मजबूर होते हैं. उन्हें शासन से जुड़े कागजात बनवाने के लिए भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि जिला प्रशासन द्वारा शासन आपके द्वार रथ को गाँव गाँव भेजकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. 


जिला प्रशासन ने अनोखी पहल करते हुए एक वाहन तैयार किया है जिसमें डिजिटल संबंधी सभी कार्य आसानी से हो रहा है, ग्रामीणों में हर्ष और उत्साह का माहौल है अपनी समस्याओं का समाधान अपने गाँव घर में पाकर सभी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन धमतरी और छत्तीसगढ़ शासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे ही जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. 



Post a Comment

Previous Post Next Post