Aaj Ka Bharat Live 25

बाल दिवस के अवसर पर संकुल स्तरीय FLN मेला का आयोजन प्राथमिक शाला तुमड़ीबाहर में संपन्न

नगरी : राज्य शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 14 नवंबर 'बाल दिवस' के अवसर पर शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण एवं अनूठी पहल के अंतर्गत आज संकुल स्तरीय FLN मेला का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला तुमड़ीबहर में संकुल् के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपने द्वारा बनाये गए के  टी एल एम का प्रदर्शन किया गया. 'करके देखबो सीख के रहीबो' की भावना से प्रेरित मेले में खेल, गणितीय प्रयोग, भाषा आधारित गतिविधियां, स्टॉल के माध्यम से टी एल एम का प्रदर्शन हुआ. इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान का विकास करना था. ताकि वे पढ़ने लिखने और बुनियादी गणितीय अवधारणाओं को सहजता से समझ सके. 

इस मेले में मुख्य अतिथि ठेंनही सरपंच ज्योति सोम विशेष अतिथि उप सरपंच रूपेश नाग सभापति दिनेश यादव वार्ड मेंबर भुनेश्वरी यादव परमिला ओटी भुनेश्वरी ओटी संकुल् प्रभारी मोहित कुमार साहू,उपस्थित रहे, संकुल समन्वयक मोहित साहू ने FNL मेला के बारे में अवगत कराते हुए जानकारी साझा की एवं संकुल अंतर्गत स्कूल मे होने वाली समस्याओं को अवगत कराते मांग को रखे. 

"स्टाल टी एल एम प्रदर्शन मे पहुंच कर बच्चों से अतिथियों ने लिया जानकारी"

ग्राम पंचायत ठेंनही सभापति दिनेश यादव ने अपने उद्बोधन मे FNLमेला बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह मेला बच्चों में सीखने की जिज्ञासा बढ़ाने, आत्मविश्वास विकसित करने और बच्चों मे शिक्षा को रोचक बनाने की दिशा में शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण कदम है.समय-समय यह पहल होना चाहिए,यादव ने अपने सौजन्य से प्रधान पाठक उमराज सिंह ठाकुर प्राथमिक शाला तुमडी बाहर को 1 नग अलार्म घड़ी सौंपा उन्होंने बताया स्कूल में निरीक्षण दौरान समय सीमा के साथ न चलने की जानकारी प्राप्त हुई थी,ताकि स्कूली बच्चे और शिक्षक समय पर उपस्थिति दर्ज होने के लिये यह घड़ी प्रदान की गयी है. 

सरपंच महोदया व उप सरपंच ने बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा संकुल् अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से लगातार संपर्क शासन प्रशासन को अवगत कराकर मांग की जा रही है एवं जल्द कारवाही कराने का आश्वासन दिया. 

माध्यमिक शाला ठेंनही के प्रधान पाठक ध्रूव बेलरबाहरा से सोहन लाल नाग प्राथमिक शाला तुमड़ीबहर के प्रधान पाठक उमराज सिंह ठाकुर, भुनेश्वर दिवाकर, गाताभरी  झुमुक् लाल नायक, अर्जुनी प्रमोद कुमार देहरीबेलरबाहरा गजराज ओटी, दौडपंडरीपानी ओमप्रकाश बेतकार, बासीन कुशल कंवर एवं संकुल् के समस्त प्राथमिक शालाओं के शिक्षक, पालक रवि  नेताम डीकेश ध्रुव शिव नागेश एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.  

FLN  मेला का सफल कार्यक्रम होने पर प्रधान पाठक उमराज सिंह ठाकुर ने आभार ब्यक्त करते हुये काहा जिस तरह स्कूल को सहयोग मिला है काफ़ी सरहनीय है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post