Aaj Ka Bharat Live 25

रुपेश कुमार यादव (NDRF) ने आयरनमैन गोवा ट्रायथलॉन प्रतियोगिता पूरी की


छत्तीसगढ़ के लाल ने कर दिया कमाल, 
पूरे भारत में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान. 

कांकेर - कांकेर जिले के बांगाबारी निवासी श्री रुपेश कुमार यादव (NDRF) पिता श्री किशुन राम यादव ने आयरनमैन गोवा ट्रायथलॉन प्रतियोगिता पूरी की, जिसमें 1.9 कि.मी. तैराकी, 90 कि.मी. साइकिलिंग और 21.1 कि.मी. दौड़ शामिल थी. 

इन तीनों सिगमेंट को 06:18:58 घंटे में पूरा किया अनुभवी  एथलीट रूपेश कुमार यादव ने चुनौतीपूर्ण उष्णकटिबंधीय वातावरण में परिस्थितियों का डट कर सामना करते हुए दृढ़ संकल्प का परिचय दिया. 

इनके परिश्रम का अनुसरण करते हुए युवा पीढ़ी को इनसे सिखना चाहिए कि कैसे एक गाँव का युवक अपने दृढ़संकल्प और ईच्छा शक्ति से अनहोनी को होनी कर सकता है. 

इस सफ़लता पर परिवार जनों मित्र मंडली और गाँव में हर्ष का माहौल है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post