रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा "युवा रत्न सम्मान योजना वर्ष 2025" हेतु राज्य स्तरीय समिति की बैठक दिनांक 06.01.2026 को जिला स्तरीय समिति के अनुशंसा एवं प्राप्त आवेदनों पर चर्चा / विचारोपरांत "युवा रत्न सम्मान योजना" हेतु जारी मागदर्शिका की कंडिका -9 में निहित प्रावधान अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान दिये जाने हेतु पत्र के साथ सूचि जारी किया है.
छत्तीसगढ़ की उभरती लोक गायिका कुमारी ओजस्वी (आरू) साहू, का चयन होने से उनके परिवार एवं गाँव सहित समूचे सिहावा - नगरी क्षेत्र वासियों में काफी उत्साह है, क्षेत्र की बेटी ने अपने परिवार के साथ- साथ गाँव, समाज, धमतरी जिले का नाम रोशन किया है.
कम उम्र में ही इस बड़ी उपलब्धी मिलने पर उनके प्रसंशको का कहना है की छत्तीसगढ़ की उभरती लोक गायिका कुमारी ओजस्वी (आरू) साहू ऐसे ही नए नए कीर्तिमान स्थापित करे और धमतरी जिले का नाम रोशन करते रहे.
.jpeg)
