'' माँगें पूरी नहीं हुई तो 16 जनवरी 2026 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की तैयारी ''
नगरी- ग्राम पंचायत खम्हरिया के ग्रामीणों ने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौंपकर 16 जनवरी 2026 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की पूर्व सूचना दी है।मुख्य समस्याएँ और माँगें :-
शमशान मार्ग पर पुलिया निर्माण, ग्रामीणों का कहना है कि खम्हरिया के शमशान के पास 'टेडगी नाला' पर बना पुल पिछले 4 वर्षों से पूरी तरह टूट चुका है। इसके कारण पिछले 3-4 सालों से ग्रामीण अपने पूर्वजों द्वारा निर्धारित शमशान भूमि तक नहीं पहुँच पा रहे हैं और अंतिम संस्कार में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क मरम्मत :- ग्राम खम्हरिया से सांकरा पहुँच मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिसके नवीनीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है।
प्रशासन को चेतावनी :-
ग्रामीणों ने पत्र में उल्लेख किया है कि वे पिछले कई वर्षों से इन मांगों को लेकर आवेदन दे रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी के विरोध में समस्त ग्रामवासी रावनभाठा मैदान, नगरी में शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। "यह ग्रामीणों की विडंबना है कि पुलिया न होने के कारण हम अपने मृतकों का अंतिम संस्कार तक उचित स्थान पर नहीं कर पा रहे हैं"। जब तक हमारी माँगें पूरी नहीं होतीं, यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
