Aaj Ka Bharat Live 25

जनपद पंचायत नगरी में कार्यालयीन अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान की शपथ दिलाई गई

नगरी - संविधान दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत नगरी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित बोरझा ने कार्यालयीन अधिकारियों  और कर्मचारियों को भारत के संविधान की शपथ दिलाई. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर गुलाल लगाकर, पुष्पगुच्छ समर्पित कर वंदन किया गया. 

शपथ में कहा गया कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में, इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मसमर्पित करते हैं. 


Post a Comment

Previous Post Next Post