दुर्ग - दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत एक बीएलओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एसआईआर का आवेदन जमा लेने के दौरान शराबी युवक ने बीएलओं के साथ विवाद करने के बाद उसकी पिटाई कर दी। इस घटना में बीएलओं के सिर पर गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद बीएलओ की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों में नाराजगी देखने को मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना खुर्सीपारा पुलिस थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि एसआईआर में बीएलओ रूपेश कुमार जोशी की ड्यूटी भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-65 में लगी हुई है। वे मतदाता सूची के भाग संख्या 117 का पुनरीक्षण का कार्य देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम क्षेत्र में रहने वाला आरोपी जावेद शराब के नशे में धुत होकर बीएलओं के पास पहुंचा। उसने बीएलओ की ड्यूटी कर रहे शिक्षक रूपेश कुमार जोशी के साथ विवाद करने के बाद मारपीट कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और खुर्सीपार थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी ने बताया कि बीएलओ से मारपीट करने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। वहीं मारपीट की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक संगठन के सदस्यो ने डीईओ को अवगत कराते हुए गहरी नाराजगी जतायी है।


