"कलेक्टर अविनाश मिश्रा और जिला सी.ई.ओ. रोमा श्रीवास्तव के आदेशानुसार गाँव - गाँव में पहुंच रही सुशासन की सवारी"
नगरी - धमतरी जिले के नगरी विकासखंड में संचालित गवर्नमेंट ऑन व्हील शिविर के माध्यम से 17 नवंबर 2025 को गाँव - गाँव में सुशासन की सवारी रथ पहुंचा नगरी ब्लॉक के मेचका (सोंढूर) ग्राम पंचायत जहां शिविर में मेचका (सोंढूर), ठेनही, बेलरबाहरा ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सुशासन की सवारी रथ का स्वागत गुलाल लगाकर, नारियल चढ़ाकर और अगरबत्ती जलाकर किया, ग्रामीणों ने आवेदन कर अपनी विभिन्न प्रकार के समस्याओं का तत्काल समाधान पाया और इस योजना के महत्व को समझा.
गाँव-गाँव में सुशासन के सवारी शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को 39 प्रकार के डिजिटल कार्यों का लाभ अपने गाँव में ही दिया जा रहा है, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशनकार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधान मंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना, आय जाति निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड, सोलर पैनल, ट्रांसफार्मर और मोबाइल टॉवर जैसे विभिन्न प्रकार के ऑनलाईन कार्य के लिए ग्रामीण आवेदन कर योजना का लाभ उठा रहे हैं.
धमतरी जिले के वनांचल नगरी विकासखंड में कई ऐसे गांव है जहां पर शासन की योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता है. ऐसे लोग दर दर भटकने को मजबूर होते हैं. उन्हें शासन से जुड़े कागजात बनवाने के लिए भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि जिला प्रशासन द्वारा शासन आपके द्वार रथ को गाँव - गाँव भेजकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
जिला प्रशासन ने अनोखी पहल करते हुए एक वाहन तैयार किया है जिसमें डिजिटल संबंधी सभी कार्य आसानी से हो रहा है, ग्रामीणों में हर्ष और उत्साह का माहौल है अपनी समस्याओं का समाधान अपने गाँव घर में पाकर सभी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन धमतरी और छत्तीसगढ़ शासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे ही जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे.


