"एसआईआर (SIR) से सम्बन्धित जानकारी, रन फॉर युनिटि (18.11.2025) के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए गए."
अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियाँ जिनके बारे में विशेष चर्चा की गई-
केन्द्रीय कृषि मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान के धमतरी आगमन की तैयारी की समीक्षा किया गया.
निर्माण कार्याे से स्वीकृति कें सम्बन्ध में प्रारम्भिक दस्तावेज यथा - स्थल का फोटोग्राफ्स, नक्शा खसरा, प्रस्ताव अन्य सभी दस्तावेज जमा किया जाने हेतु निर्देश दिया गया.
मनरेगा नवीन कार्यो कें लिए युक्तधारा में कार्य-योजना तैयार कर तत्काल जिला कार्यालय को जानकारी प्रेषित किया जाने निर्देश दिए गए.
विभाग कें समस्त अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करते हुए, लक्षित आवास को प्राथमिकता क्रम में पूर्ण करने रणनीति बनाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में समस्त ग्राम पंचायतो कें सचिव / ग्राम रोजगार सहायक तथा कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे.



