Aaj Ka Bharat Live 25

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं. नगरी श्री रोहित कुमार बोरझा की अध्यक्षता में नगरी वि.खं. के ग्राम पंचायत सचिव / ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक सम्पन्न

"एसआईआर (SIR) से सम्बन्धित जानकारी, रन फॉर युनिटि (18.11.2025) के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए गए." 

नगरी - धमतरी कलेक्टर महोदय श्री अविनाश मिश्रा के आदेशानुसार, एवं धमतरी जिला सीईओ महोदया रोमा श्रीवास्तव के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी श्री रोहित कुमार बोरझा की अध्यक्षता में नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिव / ग्राम रोजगार सहायक को आज दिनांक 17.11.2025 को एसआईआर (SIR) से सम्बन्धित जानकारी, रन फॉर युनिटि (18.11.2025) के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए गए. 

अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियाँ जिनके बारे में विशेष चर्चा की गई- 

केन्द्रीय कृषि मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान के धमतरी आगमन की तैयारी की समीक्षा किया गया. 

निर्माण कार्याे से स्वीकृति कें सम्बन्ध में प्रारम्भिक दस्तावेज यथा - स्थल का फोटोग्राफ्स, नक्शा खसरा, प्रस्ताव अन्य सभी दस्तावेज जमा किया जाने हेतु निर्देश दिया गया.  

मनरेगा नवीन कार्यो कें लिए युक्तधारा में कार्य-योजना तैयार कर तत्काल जिला कार्यालय को जानकारी प्रेषित किया जाने निर्देश दिए गए. 

विभाग कें समस्त अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करते हुए, लक्षित आवास को प्राथमिकता क्रम में पूर्ण करने रणनीति बनाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में समस्त ग्राम पंचायतो कें सचिव / ग्राम रोजगार सहायक तथा कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post