Aaj Ka Bharat Live 25

बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़


छत्तीसगढ़ में नक्सली आत्मसमर्पण का सिलसिला जारी है वहीं बीजापुर से मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आ रही है, जाने क्या है पूरा मामला बने रहिए आज का भारत Live 25 के साथ. 

🔷 बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में अब तक आटोमैटिक हथियार सहित 06 माओवादी का शव बरामद. 

🔷 जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच प्रातः 10.00 बजे से रूक-रूक कर फायरिंग जारी है. 

🔷 बीजापुर जिले के नेशनल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की  जानकारी के आधार पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. 

⚫  पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान 11/11/2025 के सुबह 10.00 बजे से DRG  बीजापुर, DRG दंतेवाड़ा एवं STF की सयुंक्त टीमों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 06 माओवादी के शव, ऑटोमैटिक हथियार इंसास, स्टेनगन, .303 रायफल सहित अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं माओवादी सामग्री मौके से बरामद हुई है. 

⚫  पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, श्री सुन्दरराज पी. ने कहा कि आज के अभियान का परिणाम, जिसमें 06 कुख्यात माओवादी कैडर मारे गए हैं, सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक और महत्वपूर्ण बढ़त है। यह सफलता ऐसे समय में मिली है जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन, दिशाहीन और मनोबलहीन स्थिति में अपने कुछ बचे हुए ठिकानों में सिमटकर रह गया है।  DRG/STF/Bastar Fighters/CRPF/CAF  पुलिस बल की अतिरिक्त टीमें आसपास के क्षेत्रों में भेजी गई हैं, ताकि अन्य फरार माओवादी कैडरों की घेराबंदी की जा सके. 

Post a Comment

Previous Post Next Post