नगरी - श्री श्रृंगी ऋषि गौशाला जीव रक्षा सेवा समिति, पंडरीपानी (भीतररास) में गौसेवा के पवित्र कार्य में एक और कदम आगे बढ़ाया गया। समिति द्वारा गौशाला शेड निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा एवं समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही, जिसमें ₹15 लाख की लागत से बनने वाले शेड निर्माण का शुभारंभ विधि विधान से किया गया । यह शेड गौमाताओं की सेवा, सुरक्षा और संवर्धन के उद्देश्य से समर्पित है। सभी ग्रामवासियों, सेवाभावियों और सहयोगियों ने इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग दिया।
Tags
धर्म


