नगरी - सिहावा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कर्णेश्वर धाम में मेला लगता है, कार्तिक पूर्णिमा मेला में हजारों श्रद्धालु महानदी और बाल्का नदी के संगम में स्नान करते हैं, झूले और विभिन्न स्टालों का भी आनंद लेते हैं.
परंपरा अनुसार क्षेत्र के यादव समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाती है श्री कृष्ण बलराम बाल शखा का वेश धारण कर राऊत नाचा का आयोजन किया जाता है.
सिहावा क्षेत्र के साथ साथ दूर दराज के दर्शनार्थी भी आते हैं बच्चे बुढ़े जवान हर वर्ग के लोग यहां मेले में खुसी खुसी आनंद उठाते हैं, बहुत ही मनोहारी कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ स्वस्थ्य मनोरंजन की व्यवस्था होती है.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद तरीके से होती है जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना हो, कार्यक्रम की अध्यक्षता धमतरी जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सार्वा ने की छत्तीसगढ़ के कोने कोने से आए यादव समाज के जनप्रतिनिधियों ने भी मंच की शोभा बढ़ायी, नगरी सिहावा क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और भी जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की कार्यक्रम में युवा वर्ग एवं महिला शक्ति का योगदान भी काफी सराहनीय रहा.
Tags
धर्म




