Aaj Ka Bharat Live 25

🌿प्रकृति खेती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी – IGKV रायपुर में KHOJ की प्रेरक सहभागिता 🌿


रायपुर - इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में प्रकृति खेती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की गरिमा माननीय छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रामेन डेका, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री केदार कश्यप, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों और विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की उपस्थिति से और भी बढ़ गई।

इस प्रतिष्ठित मंच पर खोज द्वारा:

🌱 वन प्रबंधन का सामुदायिक मॉडल. 

🌾 विविध वन उपज एवं बीजों की प्रदर्शनी. 

ने सभी आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। 


खोज टीम ने ग्राम सभाओं द्वारा संचालित सामुदायिक वन प्रबंधन, संरक्षण प्रयासों, आजीविका सृजन तथा परंपरागत ज्ञान आधारित पहलों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। 
ये प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करते हैं, 
बल्कि समुदायों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का भी उत्कृष्ट उदाहरण हैं।

माननीय राज्यपाल श्री रामेन डेका और वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने खोज और ग्राम सभाओं की इस सामुदायिक पहल की सराहना करते हुए इसे प्रदेश के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल बताया। 

खोज समुदायों के साथ मिलकर प्रकृति आधारित विकास और टिकाऊ आजीविका के इस सफ़र को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post