सरेंडर करने वालों में डिवीजनल कमेटी सदस्य सुनील उर्फ जगतार सिंह (8 लाख), एरिया सचिव अरीना टेकाम (8 लाख), डिप्टी कमांडर विद्या उर्फ जमली (5 लाख), सदस्य लुदरो, नंदनी, कांति (प्रत्येक 5 लाख) और मल्लेश (1 लाख) शामिल हैं।
नक्सलियों ने कुल 6 आधुनिक हथियारों के साथ सरेंडर किया। एसपी ने सभी से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया ।
पिछले दिनों राज्यभर में 210 नक्सलियों ने 153 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से अब अबूझमाड़ क्षेत्र नक्सल मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है।
Tags
बड़ी ख़बर
