नगरी - चूरीयारा वार्ड क्रमांक - 01 नगर पंचायत नगरी में गुरुवार को चारू विक्रम महादेव मंदिर के द्वितीय स्थापना दिवस पर पूजा अर्चना पश्चात मानस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, साथ ही स्व. ब्रिज लाल सर्वा को श्री राम नवयुवक रामायण मंडली चूरीयारा वार्ड क्रमांक - 01 के सदस्यों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, और बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना किया गया कि उन्हें अपने चरणों में स्थान देकर उन्हें सद्गति प्रदान करे.
साथ ही उनके योगदान की सराहना करते हुए रामायण मंडली के संरक्षक श्री मनोज प्रजापति ने कहा कि सार्वा जी के व्यक्तित्व और विभिन्न क्षेत्र, साहू समाज, नव आनंद कला मंदिर, नगर व्यवस्था सीमित जैसे कई समितियों में विशेष पदों पर रहकर जो उनका कार्य रहा ओ वास्तव में अति प्रेरणा दायी रहा. ग्राम व्यवस्था सीमित के अध्यक्ष श्री बिष्णु भास्कर ने कहा ऐसे व्यक्तित्व के धनी बहुत विरले मिलते हैं, ओ हमारी यादों में सदा रहेंगे, इस कार्यक्रम में मंडली के अध्यक्ष दीपक ठाकुर, बलराम कुंजम, आशीष पटेल, सुग्रीव मरकाम, शिव कुमार, कमल सिंह नेताम, छबि लाल मरकाम, ऋषि मंडावी, कु. अंजलि, कु. सावनी, दद्दू एवं वार्ड के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे.

