Aaj Ka Bharat Live 25

धमतरी कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा का सरपंच एवं स्कूली बच्चों द्वारा पारंपरिक रूप से फूल-माला, गुलाल और तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया


नगरी - धमतरी कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा द्वारा दिनांक 04/12/2025 को नगरी विकासखंड का दौरा किया गया, जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम धान खरीदी केंद्र सांकरा का निरीक्षण किया गया, एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए, तत्पश्चात कमार जनजाति (PVTG) ग्राम बोईरगांव, ग्राम पंचायत मेचका में निर्मित मल्टीउटिलिटी सेंटर का लोकार्पण किया गया एवं उपस्थित ग्रामीण व समाज प्रमुखों से भवन के उपयोग, सरकारी योजनाओं के लाभ तथा आजीविका सम्बन्धी जानकारी लिया गया. 

ग्राम पंचायत मेचका के आश्रित ग्राम अरसीकन्हार में कलेक्टर अविनाश मिश्रा के आगमन पर ग्रामवासियों, सरपंच एवं स्कूली बच्चों द्वारा पारंपरिक रूप से फूल-माला, गुलाल और तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया । इस अवसर पर सरपंच जीवन नाग सहित पंचों एवं ग्रामीणों ने गांव की प्रमुख समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया । 

ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक शाला अरसीकन्हार का पुराना भवन पिछले चार–पांच वर्षों से पूरी तरह जर्जर हो चुका है । भवन का अधिकांश हिस्सा ढह गया है, जिससे शाला खंडहरनुमा स्वरूप ले चुकी है  ऐसी स्थिति में बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है, सिर्फ दो कक्षों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है ।


ग्रामीणों ने अवगत कराया कि विद्यालय भवन का मरम्मत अब संभव नहीं है, सभी ने मिलकर नया प्राथमिक शाला भवन शीघ्र स्वीकृत करने की मांग की। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन इस मामले पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर नई स्कूल भवन निर्माण की दिशा में कार्रवाई करेगा । 

ग्राम पंचायत गोरेगांव में धमतरी वन मंडलअधिकारी की उपस्थिति में JFMC मद अंतर्गत स्वीकृत 78 लाख के विकास मूलक आजीविका गतिविधि का आदेश वितरण सह भूमि पूजन कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। 

इस दौरा कार्यक्रम में निरीक्षण / अवलोकन के दौरान धमतरी कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा द्वारा नगरी में संगवारी जेंडर रिसोर्स सेंटर एवं ई- लायब्रेरी का जायजा लिया गया, जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी रा. नगरी, सुश्री प्रीति दुर्गम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी श्री रोहित बोरझा, अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. श्री चेतन हिरवानी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री आयुष झा, सहित बड़ी संख्या में जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे 


Post a Comment

Previous Post Next Post