Aaj Ka Bharat Live 25

रायपुर पुलिस ने 1.075 किलो अफीम के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, New Year 2026 की पार्टियों में अफीम खपाने की साजिश नाकाम


रायपुर - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल 2026 की पार्टियों से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की खेप पकड़ ली है। आरोपी नववर्ष के दौरान आयोजित होने वाली पार्टियों में मादक पदार्थ की सप्लाई करने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही रायपुर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

मुखबिर की सूचना पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की कार्रवाई -

रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को गुरुवार को सूचना मिली थी कि थाना डीडी नगर क्षेत्र के पार्थिवी प्रोविन्स के आगे सड़क किनारे एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर कहीं जाने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डीडी नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।

मौके से पकड़ा गया आरोपी दिलबाग सिंह -

पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिलबाग सिंह बताया, जो पार्थिवी प्रोविन्स, सरोना, डीडी नगर रायपुर का निवासी है।

तलाशी में मिला भारी मात्रा में अफीम -

पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम बरामद हुई। अफीम के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ में मामला साफ हो गया।


1.075 किलो अफीम और मोबाइल फोन जब्त -

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 1.075 किलोग्राम अफीम और एक मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत करीब 5 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज -

इस मामले में थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 613/25 के तहत नारकोटिक एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी अफीम की सप्लाई कहां और किन लोगों तक करने वाला था।


Post a Comment

Previous Post Next Post