धमतरी - कांकेर जिले के आमाबेड़ा के बड़ेतेवड़ा में हिंसा पर 40 गांवों के परगना प्रमुख का बयान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया पूरा घटनाक्रम, अवगत हो कि छत्तीसगढ़ (कांकेर की घटना का अवलोकन) में बढ़ते धर्मांतरण मतांतरण और अवैध गतिविधि करके समाज में आंतरिक चुनौती पैदा करके समाजिक सौहार्द बिगाड़ने में लगे हुए है.
सनातन संस्कृति को नष्ट करने में विधर्मी लोग लगे हुए जिनके विरोध में सनातन संस्कृति की सुरक्षा के लिए 24 दिसंबर 2025 को हिन्दू जागरण मंच द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ सहित पूरा धमतरी जिला बंद का आह्वान किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिन्दू जागरण मंच ने समस्त सर्व समाज के प्रांत/ जिला /खंड / सक्षम दायित्व वान एवं समस्त कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान करने की अपील की है, हिन्दू जागरण मंच द्वारा आंदोलन करते हुए रैली निकालकर धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा आवश्यक सेवा जारी रहेगी.
"केवल- दूध की दुकान, मेडिकल दुकान, खुली रहेगी, एंबुलेंस चलेगी."
"ध्यान देने योग्य बात है कि पेट्रोल पंप भी बंद रहेगा"


