Aaj Ka Bharat Live 25

विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत - छिपली के खेल मैदान में आयोजित


नगरी-  सिहावा विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ ग्राम पंचायत छिपली के खेल मैदान में उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर की गई, जिसके पश्चात खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन हुआ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, सभापति राजेश नाथ गोसाई, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा, छिपली सरपंच लिकेशश्वरी पोटाई, एसडीएम सुश्री प्रीति दुर्गम, जनपद सीईओ रोहित बोर्झा, बीईओ कलीराम साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि खेल जीवन को अनुशासित और संगठित बनाते हैं। खेलों के माध्यम से हमें टीम भावना, संयम और जीवन जीने की कला सीखने को मिलती है। उन्होंने खिलाड़ियों को महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि यह विधानसभा स्तरीय आयोजन है और आगे लोकसभा स्तर पर भी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि खिलाड़ी लोकसभा स्तर तक पहुंचकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।


इस खेल महोत्सव में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। टीम खेलों में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्सा-कस्सी आयोजित की गईं, वहीं व्यक्तिगत खेलों में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, गेड़ी दौड़, गिल्ली-डंडा जैसी पारंपरिक और आधुनिक प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। प्रतियोगिताएं 0 से 18 वर्ष एवं 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में आयोजित की जा रही हैं।


खेल मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। दर्शकों की मौजूदगी और जनप्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित करना है। कुल मिलाकर, विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव क्षेत्र में खेल भावना, आपसी भाईचारे और प्रतिभा निखारने का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post