Aaj Ka Bharat Live 25

नगर सैनिक की काली करतूतों का भंडाफोड़, दहेज के लालच में रचाई तीन शादी..

गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नगर सैनिक गोपीराम मिरी पर धोखाधड़ी कर तीन लड़कियों से शादी कर उनके जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगा है। आरोपी की तीसरी पत्नी सुशीला मिरी ने कुछ सबूतों के साथ पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, गोपीराम मिरी की तीसरी पत्नी सुशीला ने बताया कि, एक समाजिक सम्मेलन में गोपी मिरी अपने आप को कुंवारा बता कर 2023 में उससे शादी की थी। लेकिन कुछ दिनों बाद सुशीला को बता चला की उसकी पहले ही दो शादी हो चुकी है। पहली और दूसरी पत्नी छोड़ कर चली गई है।

इसी बता को लेकर विवाद हुआ तो पति और उसके परिवार ने जंजीर से बांध कर मारपीट की। जिसके बाद सुशीला ने राजिम थाना में FIR दर्ज कराई। वहीं नगर सैनिक पर लड़कियों को झूठ बोलकर शादी करने और दहेज के समान को हड़पने और पुलिस में होकर धमकी देने का आरोप लगाया गया है। वहीं कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़िता ने SP से शिकायत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post