नगरी - धमतरी जिला यादव समाज के अंतर्गत मॉडमसिल्ली परिक्षेत्र यादव समाज के द्वारा अमलीपारा में आहिर शौर्य प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था सर्वप्रथम श्री कृष्ण चंद्र जी की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा के साथ नर्तन दल जो गांव में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंकर अतिथियों को भव्य स्वागत किया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सिहावा विधानसभा क्षेत्र विधायक अंबिका मरकाम रही अध्यक्षता समारु यादव, यादव समाज मॉडम सिली परिक्षेत्र विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष महेश गोटा जनपद पंचायत नगरी, सरपंच भोथा पारा संतोष कुंजाम ग्राम के वरिष्ठ सहित समाज पदाधिकारी अतिथि रहे.
*यादव समाज भवन निर्माण पूरा होने पर समाज ने हर्ष जताया*
मांडमसिल्ली परिक्षेत्र अमलीपारा पूर्व कार्यक्रम में घोषणा के अनुरूप नवनिर्माण यादव भवन का विधायक अंबिका मरकाम जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश दुबे सरपंच संतोष कुंजाम, धमतरी जिला यादव समाज युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डीके यादव, बलराम यादव अध्यक्ष धमतरी राज, अध्यक्ष गोबर्धन यादव माडम सिल्ली क्षेत्र के संरक्षक हृदय यादव, सहित यादव समाज पदाधिकारी के करकमलों से फीता काट कर नव निर्मित यादव भवन कि लोकार्पण हुआ, जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर गौ माता को खिचड़ी खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम में उद्बोधन के दौरान मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम ने समाज को संबोधित करते हुये काहा यादव समाज की लंबित मांग था जो समय-समय पर अवगत कराते रहे वह मांग पूरी हुई समाज की संगठित को देखते हुए हर्ष ब्यक्त सहराना कि एवं सभी क्षेत्रवासी यादव बंधु को भवन लोकार्पण राउत नित्य सौर्य प्रदर्शन कार्यक्रम का बधाई शुभकामनायें दी, वहीं उपस्थित विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष महेश गोटा ने भी समाज को संबोधित करते हुए कहा, यादव समाज यदुवंशी कुल का नाता है, विषम परिस्थिति आने पर जिस तरह भगवान श्री कृष्ण ने ऊँगली से पहाड़ उठाकर मानव की रक्षा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं, समाज की पारंपरिक धरोहर को सजोये रखने पर समाज को बधाई शुभकामनाएं देते हुये काहा यादव समाज के द्वारा आहता निर्माण की मांग जल्द कार्रवाही करने की आस्वस्त किये.
वही कार्यक्रम मे युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डीके यादव ने अतिथि एवं यादव बंन्दुओ को बधाई देते हुए कहा यह कार्यक्रम समाज संगठित एकत्रित होने की नई पहचान को दर्शाता है, संगठित होकर नयी सीख मिलती है, समाज की मांग सामुदायिक भवन निर्माण को तत्परता से पूरा करने पर क्षेत्र के लोकप्रिय, विधायक अंबिका मरकाम को यादव समाज माडमसिल्ली परिक्षेत्र जिला धमतरी की ओर से मांग पूरा होने पर आभार प्रकट करते हुये शुभकामनायें दी.
कार्यक्रम को शोभा बढ़ाने के लिए जहां यादव समाज के द्वारा कृष्ण सजावट राउत नृत्य का भव्य एवं दिव्या प्रदर्शन हुआ जो काफी मनमोहक रहा एक वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य करते हुए दिखाई दी जो इस कार्यक्रम मे धमतरी जिला के सभी क्षेत्र के पदाधिकारी शामिल रहे सिहावा क्षेत्र से अध्यक्ष गोवर्धन यादव, उपाध्यक्ष अंकालू राम यादव, कोषाध्यक्ष गेन्दू यादव संरक्षक जय राम यादव, जिलाअध्यक्ष डी.के.यादव, युवा अध्यक्ष भोथली परिक्षेत्र देवचरण यादव, रवि यादव, नारायन यादव जगत यादव, बलराम यादव धमतरी, कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष समारू यादव उपाध्यक्ष अश्वनी यादव सचिव दुकलाल यादव कोसाध्यक्ष नरेश कुमार यादव पदाधिकारी सहित महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ भारी संख्या मे शामिल रहे.





