Aaj Ka Bharat Live 25

नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत बगरूमनाला में मछली पालन से आजीविका संवर्धन की प्लानिंग के लिए पहुंचे जिला पंचायत के अधिकारी


नगरी :- नगरी विकासखंड में दिनांक 12/12/2025 को ग्राम बेंद्रपानी ग्राम पंचायत- बगरूमनाला में मछली पालन हेतु CLF मीटिंग लिया गया, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी श्री रोहित बोरझा की अध्यक्षता में जिला से ए.पी.ओ. श्री धरम सिंह, डी.पी.एम. जय कुमार, मत्स्य विभाग के उपसंचालक, एबीस टीम, जनपद पंचायत नगरी के ए.डी.ई.ओ. श्री एम. एल. गौर, श्री टिकेश्वर ध्रुव, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी श्री आयुष झा सहित मैदानी स्तर के मनरेगा कर्मचारी एवं समूह की महिलाओं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

बैठक में IFC क्लस्टर अंतर्गत कार्यवाही, आजीविका प्लानिंग कर संयुक्त रूप से अभिसरण कार्ययोजना निर्माण कर मछली पालन के क्षेत्र में विस्तृत जानकारी साझा किया गया। जिला प्रशासन के द्वारा मनरेगा योजना के माध्यम से आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यशाला, प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है जिससे कि गाँव में रहकर ही ग्रामीणों को रोजगार मिल पाए उनके जीवन स्तर में सुधार हो पाए।

  


Post a Comment

Previous Post Next Post