दंपत्ति का दावा है कि साल 2021 में शुरू हुआ रिश्ता बाद में वित्तीय दबाव और ब्लैकमेलिंग में बदल गया। आरोपों के अनुसार— व्यापारी से 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ली गई। VIP रोड स्थित होटल भाई के नाम कराए जाने का दबाव 22 लाख की कार कब्जे में लेने का आरोप पत्नी को छोड़ने और शादी का दबाव दिया गया ।
बरखा टंडन का कहना है कि देर रात घंटों वीडियो कॉल चलते रहे, और जब उन्होंने विरोध किया तो हालात बिगड़ गए। दोनों ने चैट्स और स्क्रीनशॉट्स सबूत के तौर पर शेयर किए हैं—हालाँकि उनका वेरिफिकेशन अभी बाकी है ।
दूसरी तरफ, डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए कहा है कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है। दंपत्ति अब अपनी रकम और न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस विभाग और संबंधित एजेंसियों से पूरी जांच की उम्मीद की जा रही है ।
कौन सही है कौन गलत, देखना यह है कि इन्साफ की तराजू का पलड़ा किसके तरफ झुकता है, कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमसे अपना सुझाव, अपना विचार साझा कर सकते हैं, अगर हमारे द्वारा प्रेषित समाचार आपको पसंद आए तो और भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ।

