गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य युवराज पांडे सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
राहत की बात है कि आचार्य युवराज पांडे को कुछ नहीं हुआ है। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह हादसा गरियाबंद कुम्हारपारा के पास हुआ। कथावाचक ने साजिश की आशंका जताते हुए कहा कि उन पर यह 7वीं बार हमला हुआ है।
इस संबंध में वे पूर्व में प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आज तक कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराया गया है, जिससे कि आचार्य युवराज पांडे के शुभ चिंतकों में काफी नाराजगी व्याप्त है ।
