Aaj Ka Bharat Live 25

नगरी विकासखंड में पी.एम. सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने हेतु ग्रामीणों के साथ बैठक, आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा किया गया


धमतरी - नगरी विकासखंड में दिनांक 15/12/2025 को धमतरी जिला कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला  सीईओ श्रीमती रोमा श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में ग्राम पंचायत - केरेगाँव के आश्रित ग्राम नाथूकोन्हा में पी.एम. सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने हेतु ग्रामीणों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा किया गया, जहां ग्रामीणों को सोलर पैनल लगाने के फायदे बताए गए और बैंक फाइनेंस की विस्तृत जानकारी दी गई सौर पैनल लगाने के मुख्य लाभ बताया गया, जिससे  बिजली बिल में भारी बचत एवं घर की छत पर सोलर पैनल लगाने से रोज़मर्रा की बिजली खपत कम होती है, जिससे हर महीने का बिल घट जाता है। 


सरकारी सब्सिडी पीएम सूर्यघर योजना के तहत 1 kW‑3 kW के सिस्टम पर ₹30,000‑ ₹78,000 तक की केंद्रीय सहायता मिलती है, और राज्य सरकार भी अतिरिक्त सब्सिडी देती है, जिससे कुल लागत का 75 % तक कवर हो जाता है। इलेक्ट्रिक आय अतिरिक्त उत्पन्न बिजली को ग्रिड को बेचकर अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं, पर्यावरण‑मित्र सौर ऊर्जा नवीकरणीय है, न कोई प्रदूषण, न ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन, लॉन्ग‑टर्म निवेश पैनल की लाइफ़ 25 साल तक होती है, रख‑ रखाव कम, इसलिए एक बार इंस्टॉल करने पर कई सालों तक फायदा मिलता है।

इन्हीं कारणों से छत्तीसगढ़ में सौर पैनल लगाना आर्थिक और पर्यावरणीय दोनों दृष्टि से फायदेमंद माना जा रहा है, बैठक में  जिला पंचायत से जिला परियोजना अधिकारी श्री धरम सिंह, जय वर्मा, एस.बी.एम. के अधिकारी, नगरी जनपद पंचायत के सीईओ श्री रोहित बोरझा, सीएसईबी से योगेश तारम सहायक अभियंता, ग्रामीण बैंक,  पंजाब नेशनल  बैंक कुकरेल शाखा के अधिकारी, वेंडर सदभाव, ग्राम पंचायत - केरेगाँव के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक  और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जहां समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post