Aaj Ka Bharat Live 25

अंतागढ़ में अग्निशमन वाहन की कमी गम्भीर समस्या, लगातार आगजनी की घटना, सारा समान जलकर हुआ खाक


अंतागढ़ - अंतागढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 05 श्याम नगर (लाटापारा) के एक सुने मकान में आग लग गई जिससे पूरा मकान जल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घर के अंदर रखे गैस सिलेंडर के फटने से आग तेजी से फैल गई जिससे पूरा मकान व उसके अंदर रखे समान जलकर खाक हो गया है। मकान कच्ची व खपरैल का था. 

आग लगने का कारण अज्ञात है वहीं घटना के समय घर में किसी के नहीं होने से किसी भी प्रकार का जनहानि नहीं हुआ है। घर किसी पुलिस विभाग के कर्मचारी की बताया जा रहा है। वहीं घटना लगभग सुबह 10 से 11 बजे की बीच की बताई जा रही है. 

ज्ञात हो कि नगर के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गया था जिससे दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया उससे दुकान मालिक को लाखों रूपये की क्षति हुई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार दोपहर में खाना खाने घर गया हुआ था, उसी समय अचानक दुकान के अंदर से आग और धुंआ निकलता दिखा जिससे आसपास के दुकानदारों ने सबंधित दुकान मालिक को फोन के माध्यम से सूचना दिया.

आसपास के दुकानदारों ने आनन फानन मे पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, बताया जा रहा है कि नगर पंचायत अंतागढ़ में अग्निशमन वाहन नहीं है, इस लिए भानुप्रतापपुर और नारायणपुर से अग्निशमन वाहन मंगाया जाता है, दूरी ज्यादा होने के कारण आम जनता को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है शासन - प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्यवाही करना चाहिए ताकि किसी आपातकालीन परिस्थिति से निपटा जा सके. 

Post a Comment

Previous Post Next Post