Aaj Ka Bharat Live 25

सेमरा में घरेलू विवाद का दर्दनाक मामला, तीन बच्चों की मां ने कथित प्रताड़ना से तंग आकर जहर सेवन कर दे दी अपनी जान

 


नगरी:- ग्राम पंचायत सेमरा में घरेलू विवाद का एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां ने कथित प्रताड़ना से तंग आकर जहर सेवन कर अपनी जान दे दी। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान अंजूलता साहू (35) के रूप में हुई है, जो सेमरा निवासी सतीश साहू की पत्नी थीं। 

अंजूलता का मायका देवभोग क्षेत्र के धौंराकोट में है। मायका पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुराल में अंजूलता को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। परिजनों का कहना है कि मृतका का पति आए दिन शराब के नशे में घर आता था और मारपीट करता था। साथ ही, सास द्वारा भी बेटे को उकसाए जाने के आरोप लगाए गए हैं। रोज़मर्रा की कलह और मारपीट से आहत होकर अंजूलता ने 17 दिसंबर की रात जहर सेवन कर लिया। इलाज के प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।


मृतका अपने पीछे 
तीन नाबालिग बेटियों को छोड़ गई है, जिनका भविष्य अब अनिश्चितता के साए में आ गया है। मायका पक्ष ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की अपील की है। यह घटना घरेलू हिंसा जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे की ओर फिर से ध्यान दिलाती है। प्रशासन और समाज से अपेक्षा है कि ऐसे मामलों में समय रहते हस्तक्षेप कर पीड़ितों को संरक्षण और न्याय सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post