नगरी:- ग्राम पंचायत सेमरा में घरेलू विवाद का एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां ने कथित प्रताड़ना से तंग आकर जहर सेवन कर अपनी जान दे दी। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान अंजूलता साहू (35) के रूप में हुई है, जो सेमरा निवासी सतीश साहू की पत्नी थीं।
अंजूलता का मायका देवभोग क्षेत्र के धौंराकोट में है। मायका पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुराल में अंजूलता को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। परिजनों का कहना है कि मृतका का पति आए दिन शराब के नशे में घर आता था और मारपीट करता था। साथ ही, सास द्वारा भी बेटे को उकसाए जाने के आरोप लगाए गए हैं। रोज़मर्रा की कलह और मारपीट से आहत होकर अंजूलता ने 17 दिसंबर की रात जहर सेवन कर लिया। इलाज के प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।

