नगरी- ग्राम पंचायत पाईकभाठा में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती श्रद्धा, आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा रहे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सतनामी समाज अध्यक्ष घनानंद सोनवानी, जनपद सदस्य हनीफ अली, सरपंच उषा नेताम, मंडल सदस्य बीरेंद्र मिश्रा, समाज के उपाध्यक्ष रामजी अडील, सचिव मेहत्तर बंजारे, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार बघेल सहित हुसैन खान, नरेश बघेल, ईश्वर, पारसमणी सोम, बीरेंद्र नेताम, संदीप महिलांगे एवं अन्य गणमान्य नागरिकों समेत पाईकभाठा के बच्चे युवा और महिला शक्तियों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने अपने संबोधन में कहा कि संत गुरु घासीदास बाबा ने समाज से कुरीतियों को दूर कर मानवता, समानता और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “जब समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी राष्ट्र का विकास संभव होता है। गुरु घासीदास बाबा के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।”
कार्यक्रम के दौरान गुरु घासीदास बाबा के जीवन, विचारों और आदर्शों पर प्रकाश डाला गया तथा सामाजिक एकता, शिक्षा और आपसी सद्भाव का संदेश दिया गया। अंत में उपस्थित जनसमूह ने बाबा के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।


