Aaj Ka Bharat Live 25

विशेष सर्च अभियान के दौरान, माओवादियों का डम्प किया हुआ सामान बरामद किया गया


गरियाबंद- जिला गरियाबंद (छ०ग०) एवं जिला नुआपाडा (ओडिसा) सीमा पर थाना मैनपुर अंतर्गत पहाडियों में स्थित ग्राम क्षेत्रों में माओवादी गतिविधियों की आसूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 19/12/2025 से 20/12/2025 तक जिला गरियाबंद की ई-30 टीम, सीएएफ, एसटीएफ 207 कोबरा एवं 65 बटा. सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टीयों द्वारा उक्त क्षेत्र में विशेष अभियान संचालित किया गया था। 

अभियान के दौरान शासन द्वारा प्रतिबंधित माओवादी संगठन डीजीएन डिवीजन के माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को विस्फोटक पदार्थो से आईईडी निर्मित कर नुकसान पहुंचाने एवं पुलिस ग्रुप को मोर्टार से हमला करने के उद्देश्य से थाना मैनपुर अंतर्गत ओडिसा सीमा पर स्थित ग्राम दडईपानी के पहाडियों में संदिग्ध डम्प रखे जाने की स्थानीय सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई।



अभियान पार्टीयों द्वारा दिनांक 19.12.2025 के दोपहर सुरक्षा मापदण्डों का पालन करते हुये पहाडी के तराई को सर्च करने पर चट्टानों के अंदर प्लास्टिक ड्रम एवं स्टील डिब्बो में रखे 01 नग भरमार बंदूक, 01 नग कंपनी निर्मित मोर्टार, 22 नग मोर्टार सेल, 150 नग डेटोनेटर, 18 नग तीर बम्ब एवं अन्य सामग्रियों को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया।

💥विशेष अभियान के दौरान थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम दडईपानी के पहाडी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा डम्प किये विस्फोटक/मोर्टार व भरमार बंदूक बरामद। 

💥 जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दक्षिण-पूर्व दिशा, थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम दडईपानी के पहाडी क्षेत्र।

💥 गरियाबंद की ई-30, एसटीएफ, 207 कोबरा, 16 बटा. सीएएफ एवं 65 बटा सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही।

💥 पुलिस पार्टी को विस्फोटक पदार्थो के माध्यम से नुकसान पहुंचाने की नियत से डम्प किये गये आईईडी बनाने के सामाग्री, 01 नग कंपनी निर्मित मोर्टार, 01 नग भरमार बन्दूक, डेटोनेटर, मोर्टार सेल, तीर बम्प सहित अन्य सामाग्रियों को बरामद किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post