Aaj Ka Bharat Live 25

दुर्ग जिले में पाटन ब्लॉक के रानीतराई साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चला रहे, आरोपी एवं उसकी पत्नी हिरासत में


दुर्ग - दुर्ग जिले में पाटन ब्लॉक के रानीतराई साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चला रहे थे आरोपी एवं उसकी पत्नी, कई व्यापारियों को नकली नोट देकर खरीदा गया था सामान।

पाटन साप्ताहिक बाजार में भी चला चुके थे नकली नोट, नकली नोट छापने हेतु ऑन लाईन मंगाया था कलर फोटो कापी प्रिण्टर एवं पेपर। 

आरोपी व्दारा 500-200-100 रूपये के नकली नोट की छपाई की गई थी। आरोपी एवं उसकी पत्नी को लिया गया हिरासत में। 

कलर फोटो कापी प्रिण्टर एवं पेपर सहित 1,70,500/- रूपये के नकली नोट (500-200 -100 रू.) किया गया बरामद।

Post a Comment

Previous Post Next Post