नगरी - राज किक्रेट क्लब पूर्वपारा राजपुर के तत्वाधान में शानदार 12वा वर्ष के आयोजन का भव्य समापन 26 दिसंबर 2025 को हुआ.
प्रथम स्थान - क्रिकेट टीम घुरावड
₹14025 कप (सरपंच ग्राम पंचायत राजपुर के द्वारा)
द्वितीय स्थान - क्रिकेट क्लब भैंसा साकरा
₹7025 कप (नेताम कृषि केंद्र राजपुर की द्वारा)
तृतीय स्थान - क्रिकेट क्लब कुराल ठेमली
₹3025 स्वगीर्य श्री खैरसिंग मरकाम, स्वर्गीय श्री मति सोनारिन बाई मरकाम की स्मृति में पुत्र श्री जागेश्वर सिंह मरकाम के द्वारा कप समिति की ओर से दिया गया.
चतुर्थ स्थान - क्रिकेट क्लब इमलीपारा जामगांव
₹2025 श्रीमति महेंद्री प्रजापति, श्रीमति शशिकला यादव, श्रीमति यशोदा मरकाम, श्रीमति टिकेश्वरी मरकाम वार्ड पंच ग्राम पंचायत राजपुर के द्वारा कप समिति की ओर से दिया गया.
मैन ऑफ द मैच - सोहन
मैन ऑफ द सीरीज - जुगसिंग
सभी प्रतिभागियों और दानदाताओं को समिति की ओर साधुवाद ज्ञापित किया गया, राजपुर सहित आसपास के क्रिकेट प्रेमी ग्रामीण युवा एवं बुजुर्गों व महिला शक्ति की उपस्थिति रही.
