Aaj Ka Bharat Live 25

नगरी ब्लॉक के अग्निवीर में चयनित युवाओं को सुबह स्टेडियम में दी जा रही फिजिकल ट्रेनिंग


नगरी- धमतरी जिला के कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा के आदेशानुसार जिला पंचायत धमतरी के सीईओ श्री गजेन्द्र कुमार ठाकुर के निर्देशन में, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित बोर्झा जनपद पंचायत नगरी के नेतृत्व में दिनांक 16/12/2025 से दिनांक 10/01/2026 तक नगरी ब्लाक के अग्निवीर में चयनित बच्चों को सुबह 6.00 बजे से सुबह 8.00 बजे तक पूर्व सैनिक एवं पटवारी श्री मोहर पटेल एवं श्री कमलेश साहू व्यायाम शिक्षक पी.एम. श्री स्कूल नगरी द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग जा रही है. 

जिससे की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण युवा फिजिकल रूप से परिपक्व हो कर अग्निवीर के लिए चयनित होकर देश सेवा में अपनी योगदान दे सके. नगरी ब्लॉक के ऐसे 192 युवा है जो अग्निवीर के लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर फिजिकल ट्रेनिंग ले रहे हैं.

जिला प्रशासन धमतरी का लगातार प्रयास रहा है कि जिले के युवाओं को रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में अवसर मिले और उनके द्वारा देश दुनिया में धमतरी जिले का नाम रोशन हो, चाहे पुलिस भर्ती हो या अन्य प्रकार के सुरक्षा संबंधित सेवा हो, व्यापार के अवसर हर प्रकार से सहयोग और मार्गदर्शन दिया जाता रहा है.

लगातार क्षेत्र के युवाओं ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन और कौशल के बल पर मुकाम पाकर अपने आप को साबित किया है, सहयोग और मार्गदर्शन मिलने से युवाओं का उत्साहवर्धन होता है जिला प्रशासन धमतरी जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए सदैव तत्पर है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करती है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post