नगरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है....
नगरी- नगरी से चारगांव - जबर्रा जाने वाले रास्ते में नगरी जंगल बांसकूप के एक पेड़ में फांसी पर लटकती हुई एक छात्रा की लाश मिली है.
मौके पर छात्रा की साईकिल, सैन्डल एवं कॉलेज बैग भी मिला है. छात्रा की पहचान कु.संतोषी पिता सुरेश कुमार निवासी ग्राम- चारगांव, ग्राम पंचायत- जबर्रा के रूप में हुई है.
मामला हत्या का है या फ़िर आत्महत्या का, नगरी पुलिस जांच में जुट गई है.
पिछले कुछ महीनों से नगरी क्षेत्र में आत्महत्या का मामला काफी बढ़ गया है, लेकिन घटना स्थलों पर नजर डालने से असमंजस की स्थिति निर्मित होती है.
आँखों देखा हाल कुछ कहता है और फंदे पर झूलती हुई मृत शरीर कुछ और कहानी कहती है, ज्यादातर युवा ही आत्महत्या कर रहे हैं क्या कारण हो सकता है कि अपने हाथों अपने ही जिंदगी ख़त्म करने पर उतारू हैं.
शासन - प्रशासन को इन घटनाओं को संज्ञान में लेकर इसका समाधान निकालना चाहिए, गाँव - शहर में स्कूल और कॉलेज में जन जागरुकता अभियान, मोटिवेशन के माध्यम से लोंगो का उत्साहवर्धन किया जाना चाहिए.


