नगरी - महानदी के उद्गम स्थल एवं सप्त ऋषि की तपोभूमि और मां शीतला की गोद में बसे क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा सिहावा अंचल के बहुत से दबे हुए कलाकारों को मंच प्रदान करने का एक बड़ा प्रायस किया जा रहा है, जिसमें ''सप्त ऋषि फिल्म प्रोडक्शन'' के बैनर तले मुख्य रूप से फिल्म "राजनंदनी, खेल मौत के" का निर्माण किया जाना है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फिल्म में काम करने के लिए अभिनेता जिनकी उम्र 22 से 30, अभिनेत्री 20 से 25, खलनायक 25 से 40 होना चाहिये वहीँ पिता के रोल के लिए उम्र 40 से 50, माँ 30 से 40 साथ ही सहायक कलाकारों व हास्य कलाकारों की भी आवश्यकता है ।
सिहावा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के कलाकारों को इस फिल्म में काम करने का विशेष अवसर प्रदान किया जाएगा, 04 जनवरी 2026 दिन रविवार को जिसका ऑडिशन आरवी लॉज बजरंग चौक नगरी (जिला सहकारी बैंक के बगल) में सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होना है, इच्छुक कलाकार नीचे दिए गए मोबाईल नम्बर में संपर्क कर अपना नाम एंट्री करवा सकते हैं ।
संपर्क करें - 9617408205, 9201363775, 8817617238, 7694083974

