Aaj Ka Bharat Live 25

नगरी में कोसरिया मरार पटेल समाज के द्वारा माँ शाकम्भरी जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई गई


नगरी - कोसरिया मरार पटेल समाज नगरी के द्वारा माँ शाकम्भरी जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर पटेल समाज जनों के द्वारा पूजा आरती कर भव्य शोभायात्रा निकाला गया. 

नगरी नगर पंचायत के मुख्य मार्गों से होते हुए जयघोष के साथ बड़े ही हर्षोल्लास से झांकी और महिला शक्तियों द्वारा कलश यात्रा निकाला गया. 

कार्यक्रम में कोसरिया मरार पटेल समाज नगरी के अध्यक्ष श्री अघनू राम पटेल, नगरी नगर पंचायत के पार्षद यशकरण पटेल, पार्षद नरेश पटेल, मोरध्वज पटेल, होरी लाल पटेल, अशोक पटेल, मोहन पटेल, ललित पटेल, विनोद पटेल, मुकेश पटेल, राकेश पटेल सहित पटेल समाज के छोटे- छोटे बच्चे, युवा, महिलाओं समेत समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं की उपस्तिथि रही. 


 

Post a Comment

Previous Post Next Post