नगरी नगर पंचायत के मुख्य मार्गों से होते हुए जयघोष के साथ बड़े ही हर्षोल्लास से झांकी और महिला शक्तियों द्वारा कलश यात्रा निकाला गया.
कार्यक्रम में कोसरिया मरार पटेल समाज नगरी के अध्यक्ष श्री अघनू राम पटेल, नगरी नगर पंचायत के पार्षद यशकरण पटेल, पार्षद नरेश पटेल, मोरध्वज पटेल, होरी लाल पटेल, अशोक पटेल, मोहन पटेल, ललित पटेल, विनोद पटेल, मुकेश पटेल, राकेश पटेल सहित पटेल समाज के छोटे- छोटे बच्चे, युवा, महिलाओं समेत समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं की उपस्तिथि रही.


