नगरी - धमतरी कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत (NIF) के समन्वय से स्वीकृत नवाचार आधारित, मशीनों का प्रशिक्षण जनपद पंचायत नगरी के प्रांगण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी श्री रोहित बोरझा एवं डीपीएम आजीविका श्री अनुराग मिश्रा के निर्देशन में किया गया।
इस दौरान विकास विस्तार अधिकारी श्री आर.एस. नेताम, सहायक विकास विस्तार टिकेश्वर ध्रुव, क्षेत्रीय समन्वयक बिहान शाखा प्रभुराम ध्रुव सहित कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।
दोना-पत्तल मशीन एवं मसाला पीसने की मशीन का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया, जिसका उद्देश्य स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार से जोड़ना एवं ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाना है।
प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न महिला स्व-सहायता समूहों के प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित रहे।


