Aaj Ka Bharat Live 25

यादव समाज सामाजिक अधिवेशन एवं राधा - कृष्णा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे - शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव


नगरी - छत्तीसगढ़ यादव समाज सिहावा क्षेत्र, जिला धमतरी के सामाजिक प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री गजेंद्र यादव से सौजन्य भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा तुमड़ी बाहर (नगरी) में आयोजित होने वाले सामाजिक भवन लोकार्पण, राधा–कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं जिला स्तरीय सामाजिक अधिवेशन व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु मांग पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

कैबिनेट मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने यादव समाज की मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने की सहमति प्रदान की। इससे सिहावा क्षेत्र सहित समूचे यादव समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल है।


यादव समाज सिहावा क्षेत्र के अध्यक्ष श्री गोवर्धन यादव एवं संगठन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि धमतरी जिले के सप्तऋषि धराधाम, मुचकुंद ऋषि की तपोभूमि तुमड़ी बाहर नगरी में 9 फरवरी को राधा–कृष्ण मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक एवं धार्मिक आयोजन को लेकर समाज द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।


उन्होंने बताया कि यह अवसर इसलिए भी विशेष है क्योंकि कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव का यह प्रथम आगमन धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र में होगा। मंत्री के आगमन को लेकर सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों में भी विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। यादव समाज के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि मंत्री के प्रथम आगमन से क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था और स्कूल शिक्षा नीति के अंतर्गत विकास की नई संभावनाएं सृजित होंगी, जिससे सिहावा क्षेत्र को लाभ मिलेगा। 


इस अवसर पर प्रमुख रूप से सिहावा क्षेत्र अध्यक्ष गोवर्धन यादव, संगठन मंत्री, जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष जीवन यादव, सलाहकार सुनाराम यादव, परीक्षेत्रीय सचिव गजानंद अहीर, माखनलाल यादव, युवा उपाध्यक्ष सिहावा क्षेत्र, युवा अध्यक्ष भोथली परीक्षेत्र देवचरण यादव, प्रकाश यादव, माधव यादव, जीवन लाल यादव, पुनारद यादव सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post