नगरी - कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धमतरी श्री गजेंद्र ठाकुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को विकासखंड नगरी अंतर्गत धान खरीदी केंद्र नगरी, सांकरा, कुकरेल, डोंगरडुला, दुगली एवं केरेगांव का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात मसानडबरा जनमन कॉलोनी का भी निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान किसानों को दी जा रही सुविधाओं, धान तौल प्रक्रिया, बारदाना उपलब्धता, भुगतान व्यवस्था एवं अभिलेख संधारण की स्थिति की समीक्षा की गई। अधिकारियों द्वारा संबंधित कर्मचारियों को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप "पारदर्शी एवं सुचारू धान खरीदी" सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
वहीं मसानडबरा जनमन कॉलोनी निरीक्षण के दौरान आवासीय सुविधाओं, आधारभूत संरचना, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की स्थिति का अवलोकन किया गया तथा संबंधित विभागों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रीति दुर्गम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी श्री रोहित बोरझा, उप संचालक कृषि (DDO), एसडीओ आरईएस, एपीओ (आवास-नरेगा), डीपीएम, सहायक अभियंता जिला पंचायत तथा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी (SADO) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

