Aaj Ka Bharat Live 25

दैनिक श्रमिकों के वर्षों की लंबित मांग स्थाईकरण एवं ईपीएफ पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से निर्णायक चर्चा


रायपुर- सर्व विभागीय दैनिक श्रमिक कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष श्री राकेश साहू के नेतृत्व में संघ के समस्त पदाधिकारीगण द्वारा यशस्वी एवं लोकप्रिय माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद (रायपुर लोकसभा) से सौजन्य भेंट कर प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत हजारों दैनिक श्रमिकों की वर्षों से लंबित, ज्वलंत एवं मानवीय पीड़ा से जुड़ी मांगों से अवगत कराया गया।

संघ द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के दैनिक श्रमिक विगत 10 से 25 वर्षों तक निरंतर शासकीय कार्यों में सेवाएं देने के बावजूद आज भी अस्थाई, असुरक्षित एवं अनिश्चित भविष्य के साथ कार्य करने को विवश हैं। नियमित वेतन, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, भविष्य निधि एवं सेवा स्थायित्व के अभाव में श्रमिकों एवं उनके परिवारों को गंभीर आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

संघ ने यह तथ्य विशेष रूप से रेखांकित किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा वर्ष 2008 में नियमितीकरण किया गया था, किंतु इसके पश्चात लंबे अंतराल से दैनिक श्रमिकों के नियमितीकरण की प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है, जबकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा दैनिक श्रमिकों के स्थाईकरण की प्रभावी एवं व्यवहारिक नीति लागू की जा चुकी है, जिसे छत्तीसगढ़ में भी समान रूप से अपनाया जाना पूर्णतः संभव, न्यायसंगत एवं विधिसम्मत है।

श्रमिको के ईपीएफ कटौती में लापरवाही से राज्य सरकार को भारी राजस्व क्षति का खतरा-

संघ द्वारा यह भी गंभीरता से अवगत कराया गया कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के क्रियान्वयन में विभागीय स्तर पर की गई पूर्व लापरवाही के कारण राज्य शासन को लगभग 42 करोड़ रुपये की राजस्व क्षति पूर्व में उठानी पड़ी है, यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है।

संघ ने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते समस्त पात्र दैनिक श्रमिकों का EPF विधिवत लागू नहीं किया गया, तो भविष्य में राज्य शासन को चार गुना तक अधिक राजस्व क्षति उठानी पड़ सकती है, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभागीय अधिकारियों की होगी, EPF न केवल श्रमिकों का वैधानिक अधिकार है, बल्कि यह राज्य शासन को दंड, ब्याज एवं क्षतिपूर्ति से बचाने का एकमात्र प्रभावी माध्यम भी है।

सकारात्मक आश्वासन-

माननीय सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने समस्त विषयों को अत्यंत गंभीरता से सुना एवं आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार श्रमिक कल्याण के प्रति संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध है, उन्होंने कहा कि जो श्रमिक वर्षों से निरंतर कार्य कर रहे हैं, उन्हें उनके श्रम का न्यायोचित प्रतिफल अवश्य प्राप्त होगा, तथा नियमितीकरण, स्थाईकरण एवं EPF जैसे विषयों पर सकारात्मक एवं ठोस पहल की जाएगी।

इस अवसर पर संघ की ओर से पदाधिकारीगण उपस्थित रहे —

श्री केवल साहू – कोषाध्यक्ष, श्री धनेश्वर प्रसाद सिन्हा - संगठन मंत्री, श्री शेख मिन्हाज ताहिर – मीडिया प्रभारी, श्री वेंकटेश वर्मा– संगठन सलाहकार, योगेश सोनकर सचिव, राजकुमार यादव एवं संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

सर्व विभागीय दैनिक श्रमिक कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ को पूर्ण विश्वास है कि शासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शीघ्र ही दैनिक श्रमिकों के स्थाईकरण, नियमितीकरण एवं EPF संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाएगा तथा श्रमिकों को सम्मानजनक जीवन एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।





Post a Comment

Previous Post Next Post