नगरी- धमतरी जिले के कलेक्टर महोदय श्री अविनाश मिश्रा द्वारा दिनांक 14.01.2026 को धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान माकारदोना, गट्टासिल्ली एवं बेलरगांव स्थित धान खरीदी केंद्रों का अवलोकन किया गया.
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री प्रीति दुर्गम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित बोरझा सहित संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, निरीक्षण के दौरान धान खरीदी की व्यवस्थाओं, भंडारण, तौल, भुगतान एवं किसानों को उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए.
धमतरी जिले में धान खरीदी सुचारू है और प्रशासन अवैध धान भंडारण व कोचियों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है, जिसमें हाल ही में लगभग ₹1.77 करोड़ का अवैध धान जब्त किया गया है, किसान समर्थन मूल्य पर धान बेच पा रहे हैं और उन्हें त्वरित भुगतान भी मिल रहा है, हालांकि सोरम समिति जैसे कुछ केंद्रों पर धान ढेरी लगाने जैसी अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों में नाराजगी है, जिस पर प्रशासन निगरानी रख रहा है.
- अवैध धान पर कार्रवाई: कलेक्टर के निर्देश पर उड़नदस्ता दल सक्रिय है और राइस मिलों से अवैध रूप से संग्रहीत ₹1.77 करोड़ से अधिक का धान जब्त किया गया है, जिससे हड़कंप मच गया है.
- सुचारू खरीदी प्रक्रिया: धमतरी जिले के 74 समितियों के 100 उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी जारी है, जिसमें किसानों को समय पर भुगतान किया जा रहा है.
- प्रशासनिक निगरानी: धान खरीदी में पारदर्शिता और किसानों को सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तैनात हैं और लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.
- समर्थन मूल्य: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो रही है, और किसानों को प्रति क्विंटल ₹3100 (अनुमानित) की दर मिल रही है.
- आगे क्या ?
- प्रशासन अवैध भंडारण पर लगातार शिकंजा कस रहा है, ताकि असली किसानों को लाभ मिले और बिचौलियों की भूमिका खत्म हो.
- किसानों की समस्याओं समिति में हो रही अव्यवस्था, को दूर करने के लिए प्रशासन पर दबाव है, और वे व्यवस्था सुधार की मांग कर रहे हैं.


