नगरी- धमतरी कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा और जिला सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर के आदेशानुसार नगरी विकासखंड में संचालित अग्निवीर फिजिकल प्रशिक्षण का आज दिनांक 17/01/2026 को नोडल अधिकारी श्री रोहित बोरझा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नगरी के नेतृत्व में समापन किया गया जहां बीईओ श्री साहू भी उपस्थित रहे.
मोहर लाल पटेल भूतपूर्व सैनिक, कमलेश साहू नवागांव सांकरा व्यायाम शिक्षक, खेमराज साहू श्री श्रृंगी ऋषि विद्यालय व्यायाम शिक्षक, अशोक गजबल्ला बीरगुड़ी व्यायाम शिक्षक ने नगरी विकासखंड में संचालित अग्निवीर फिजिकल प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को मार्गदर्शन दिया अपने अनुभवों से प्रशिक्षण में शामिल युवाओं को देश सेवा के लिए जाने तैयार किया.
नगरी विकासखंड में संचालित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर युवाओं में उत्साह का संचार हुआ और उनका व्यक्तित्व विकास हुआ, देश सेवा के लिए समर्पित उत्साही युवाओं ने सुबह सुबह से कठिन परिश्रम कर प्रशिक्षण प्राप्त किया और अपने कौशल को निखारा अपने क़ाबिलियत को आंका.
जिला प्रशासन धमतरी के द्वारा किया गया यह आयोजन क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के प्रति मार्गदर्शन में सराहनीय पहल है, क्षेत्र के लोगों में इस बात की प्रशंसा है.

