Aaj Ka Bharat Live 25

मोनेष साहू का BSF में चयन होने पर नगरी क्षेत्र में हर्ष की लहर ग्रामवासियों ने दी बधाई


नगरी-  ग्राम मोदे निवासी मोनेष साहू पिता डिगेश्वर साहू का BSF में चयन हुआ है, वे श्री रामलाल साहू सेवानिवृत शिक्षक के नाती एवं यतींद्र साहू, अनिल साहू के भतीजे है और कमलेश साहू व्यायाम शिक्षक, सचिन साहू के छोटे भाई है । 

एक छोटे से गांव का बेटा अब बॉर्डर में जा कर देश की सेवा करेगा,  BSF में चयन होने पर पूरे नगरी क्षेत्र में हर्ष की लहर है । BSF में चयन होने पर सिहावा विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा, जनपद पंचायत नगरी के सीईओ श्री रोहित बोरझा, जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्री महेश गोटा, जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष श्री ह्रदय साहू, नगरी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बलजीत छाबड़ा, नगरी नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष श्री विकास बोहरा, ग्राम पंचायत मोदे की सरपंच श्रीमती कलेंद्री कश्यप एवं ग्राम पंचायत मोदे के समस्त  ग्रामवासियों  ने बधाई एवं हर्ष व्यक्त किया  है ।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने