Aaj Ka Bharat Live 25

सवा करोड़ की शेयर ट्रेडिंग ठगी का पर्दाफाश सायबर ठग गिरोह के अन्य 02 सदस्य ओड़िशा से गिरफ्तार

सायबर सेल की बड़ी सफलता - सायबर ठगी का जाल टूटा, अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार 

राजनांदगांव - थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव के शेयर टेड्रिंग मामला में सायबर अपराधियों द्वारा एक युवा व्यापारी को फर्जी वेबसाईट का लिंक भेजकर ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर 1,21,53,590/- (एक करोड़ ईक्कीस लाख तिरपन हजार पांच सौ नब्बे) रूपये का ठगी किया गया था। 

सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना कोतवाली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तकनीकी सहायता से मामले में पूर्व में 03 आरोपियों को मध्यप्रदेश सिहोर व इंदौर क्षेत्र से धर दबोचा गया था। अब इसी कड़ी में गिरोह के अन्य 02 आरोपियों को भुवनेश्वर ओड़िशा से पकड़ कर लाया  गया है। 

आरोपियों द्वारा खाता धारकों के मोबाईल में -APK एप्प इंस्टाल कराकर ओटीपी व मोबाईल का एक्सेस साईबर ठग गिरोह तक पहुचाता था। 

👉 आरोपियों को कमीशन क्रिप्टो (USDT) में मिलता था। 

👉 सायबर ठग गिरोह टेलीग्राम प्लेट फार्म में सकिय्र रहकर देते थे घटना को अंजाम। 

👉 अब म्यूल एकाउट प्रोवाईडर के साथ साथ खाता धारकों एवं बैक खाता एकत्रित कर फ्राडस्टर को म्यूल खाता व सिम प्रदान करने वाले एजेंटों और फ्रॉड का रकम निकालने वालों पर होगी कार्यवाही। 

 आरोपी :- 

(01) धर्मेन्द्र कुमार पिता शशी शेखर प्रसाद, उम्र 36 वर्ष, निवासी हरदेव नगर जरोदा ब्लॉक-ए गील नं.- 01, थाना तिमारपुर, उत्तर दिल्ली।

(02) राजेश मंडल पिता फागू मंडल उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम खमरबाद, थाना पथरोल, जिला देवघर (झारखंड)

*सावधान रहें - सुरक्षित रहें* 

Post a Comment

Previous Post Next Post