नगरी - धमतरी कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा के निर्देशानुसार, दिनांक 03/12/2025 को सीईओ जनपद पंचायत नगरी श्री रोहित बोरझा की अध्यक्षता में विकासखंड नगरी अंतर्गत कृषि एवं वनोपज आधारित आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने विशेष निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक आयोजित किया गया.
गट्टासिल्ली FPO द्वारा संचालित नगरी दुबराज का मार्केटिंग बढ़ाने के लिए, अन्य वनोपज का औद्योगिक स्तर पर विक्रय बढ़ाने, दुगली वनोपज प्रसंस्करण केंद्र का निरीक्षण किया गया.
उद्यमी दल द्वारा महानदी प्रवाह क्षेत्र फरसियाँ से लेकर सिहावा उद्गम स्थल गणेश घाट तक का दौरा किया गया। वनोपज, कृषि उत्पादों, प्रसंस्करण गतिविधियों की संभावनाओं का अध्ययन किया गया.
दौरा कार्यक्रम में मनरेगा, बिहान, कृषि विभाग, प्रदान संस्था के अधिकारी व कर्मचारी, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित रहे।
Tags
प्रशासन



