Aaj Ka Bharat Live 25

अत्यंत दुर्लभ और जोखिमपूर्ण केस में सफल ओपन हार्ट सर्जरी कर मरीज की जान बचाई

रायपुर - अम्बेडकर अस्पताल, रायपुर के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट ने एक अत्यंत दुर्लभ और जोखिमपूर्ण केस में सफल ओपन हार्ट सर्जरी कर मरीज की जान बचाई। 40 वर्षीय घायल व्यक्ति के शरीर में घुसी गोली फेफड़ों को पार करते हुए हृदय के दाहिने वेंट्रिकल में जा धँसी थी, जिससे उसकी स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी।

हार्ट सर्जरी टीम ने हार्ट लंग मशीन की मदद से दिल की धड़कन रोककर, राइट एट्रियम के जरिए ट्राइकस्पिड वाल्व पार करते हुए हृदय की मांसपेशी में धंसी गोली को सटीक रूप से बाहर निकाला। ऑपरेशन में सबसे बड़ी चुनौती गोली का स्थान ढूंढना था, जिसे बार-बार डिजिटल एक्स-रे की सहायता से ट्रेस किया गया।

लगभग 4 घंटे की सर्जरी और 7 यूनिट ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद मरीज की जान बचाई जा सकी। डॉक्टरों के अनुसार यह छत्तीसगढ़ या सेंट्रल इंडिया में संभवतः पहला मामला है, जिसमें दिल में गोली धँसने के बाद मरीज सफलतापूर्वक बचाया गया है। मरीज की हालत स्थिर है और जल्द ही उसे डिस्चार्ज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post